खतरनाक वायु प्रदूषण से रेड जोन में पहुंची राजधानी, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 400 पार । Delhi News
उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तापमान में एक दम गिरावट आने से ठंड बढ़ गयी है।बात करें अगर देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर भी ठंड ने दस्तक दे दी है, शनिवार की रात 9:00 बजे तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली की हवा दम घूटू हो गई है दिल्ली गैस चैंबर में एक बार फिर तब्दील हो गई है। शनिवार को दिल्ली के कई इलाके एक्वा लेवल खराब होने के कारण रेड जोन में चले गए दिल्ली के कई इलाकों जैसे अलीपुर, आनंद विहार,बवाना,बुराड़ी समेत चांदनी चौक में में आयु गुणवत्ता 400 के पार पहुंच गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी दिल्ली के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और नीचे जाएगा जिसके चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है। यानी मौसम विभाग के अनुसार प्रदूषण के साथ दिल्ली वासियों को अब मौसम दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है