Dalit Lynching: Raebareli में Dalit युवक की पीट-पीटकर हत्या, Video Viral
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 02:58 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Raebareli में 2 अक्टूबर की रात एक Dalit युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक को पीटने का Video Social Media पर Viral हो गया है, जिसके बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और NTPC के पास स्थित Bank में सफाई कर्मी अपनी पत्नी से मिलने आया था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना Uchahar थाना इलाके के Ishwardaspur की है। युवक ने आखिरी वक्त में Rahul Gandhi का नाम लिया, जिस पर हमलावरों ने कहा, "यहाँ पर सब बाबा वाले आदमी हैं।" इस घटना पर अब सियासत तेज हो गई है और विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।