Dalai Lama Succession: दलाई लामा का 'उत्तराधिकारी' कौन तय करेगा?
एबीपी न्यूज़ | 06 Jul 2025 09:55 PM (IST)
दलाई लामा के पुनर्जन्म को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता जा रहा है. भारत में चीन के राजदूत शू फेईहोंग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 14वें दलाई लामा को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि पुनर्जन्म की सदियों पुरानी परंपरा चलेगी या नहीं. उनका यह बयान उस वक्त आया जब दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की योजना सार्वजनिक की और पहली बार पुनर्जन्म को लेकर अपना विश्वास जताया...वहीं चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'दलाई लामाओं का पुनर्जन्म न तो वर्तमान दलाई लामा से शुरू हुआ और न ही उनके साथ खत्म होगा.' उन्होंने इसे 700 साल पुरानी परंपरा बताया और दावा किया कि यह एक धार्मिक परंपरा है जो सिर्फ किसी एक व्यक्ति के अधिकार में नहीं है.