Russia-Ukraine War पर अमेरिका का बड़ा बयान कहा पीएम मोदी ही युद्ध रोक सकते हैं । War Zone
ABP News Bureau | 12 Feb 2023 08:04 AM (IST)
रूस और यूक्रेन की जंग का सवाल है..तो इसे लेकर अमेरिका ने ..एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है...व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि ..पीएम मोदी को जंग रोकने के लिए पहल करनी चाहिए...हम उनकी पहल का स्वागत करेंगे..