CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी 12 रनों से मात । IPL 2020
ABP News Bureau | 20 Sep 2021 08:29 AM (IST)
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 136 रन ही बना सकी. आईपीएल 2021 में चेन्नई की यह कुल छठी जीत है. अब आठ मैचों में उसके 12 अंक हो गए हैं.