भरी सभा में रोते हुए Riteish Deshmukh ने कह दी बड़ी बात, भाई Amit Deshmukh ने कराया चुप!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Feb 2024 08:57 PM (IST)
News: 18 फरवरी की है जब लातूर में रितेश अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.अनावरण कार्यक्रम में अपने पिता के बारे में बात करते करते अचानक रितेश बहुत रोने लगे. वहीं भरी सभा में रोते हुए Riteish Deshmukh ने कह दी बड़ी बात, भाई Amit Deshmukh ने कराया चुप!