नाइजर में तख्तापलट से China के 'लूटो प्लान' पर छाया संकट, बैचेन हुआ 'ड्रैगन' | ABP News
ABP News Bureau | 14 Aug 2023 07:52 AM (IST)
अफ्रीकी देश नाइजर में हुए तख्तापलट से चीन परेशान है. उसे पूरे उत्तरी अफ्रीका में अपने करोड़ों रुपए के निवेश के डूबने की आशंका सता रही है. चीन को डर है कि अगर नाइजर में हालात सामान्य नहीं हुए तो उसका लूटो प्लान मुश्किल में पड़ सकता है.