MURTAZA को हमला करने के लिए किसने उकसाया ? । GORAKHPUR ATTACK
ABP News Bureau | 05 Apr 2022 06:22 PM (IST)
गोरखपुर मंदिर में जाकर हमला करने वाला आरोपी देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाला केमिकल इंजीनियर है पढ़ाई के बाद देश की 2 मशहूर कंपनियों में नौकरी की अच्छे परिवार से ताल्लुक भी है . आरोपी के पिता लीगल एडवाइज़र है जबकि चाचा बड़े डॉक्टर हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आख़िर एक टैलेंटेड नौजवान के जेहन में नफ़रत का बीज किसने बोया.मुर्तज़ा को मंदिर पर हमले के लिए किसने उकसाया.किसके कहने पर मुर्तज़ा धारदार हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचा.क्या मुर्तज़ा का किसी ने माइंडवॉश किया. देखिए ये रिपोर्ट