गाजियाबाद में शौचालय में शख्स के साथ लूट, पिस्तौल दिखाकर अंगूठी लूट ले गए बदमाश
ABP News Bureau | 23 Jan 2020 08:59 AM (IST)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऐसा कुछ हुआ है जो आपको हैरान कर देगा. कुलदीप जैन एलआईसी में काम करते हैं. कल
शाम जब ये गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर से गुजर रहे थे तो शौच के लिए इस सुलभ शौचालय में रुके. जैसे ही ये शौचालय के अंदर घुसे दो बाइक सवारों ने पिस्तौल की नोंक पर इन्हें काबू कर लिया. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर इनकी तीन सोने की अंगूठियों लूटकर फरार हो गए.
शाम जब ये गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर से गुजर रहे थे तो शौच के लिए इस सुलभ शौचालय में रुके. जैसे ही ये शौचालय के अंदर घुसे दो बाइक सवारों ने पिस्तौल की नोंक पर इन्हें काबू कर लिया. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर इनकी तीन सोने की अंगूठियों लूटकर फरार हो गए.