6 दिन बाद भी Police के हाथ खाली क्यों? क्या पुलिसकर्मी सस्पेंड करना ही जवाब है? Gaurav Chandel case
ABP News Bureau | 12 Jan 2020 03:03 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल हत्याकांड में बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में लोगों में पैदल मार्च निकला. एक मूर्ति चेरी काउंटी चौक से चार मूर्ति गोल चक्कर के लिए पदयात्रा निकाली गई. हजारों लोगों ने गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया. 6 जनवरी को गौरव चंदेल की बदमाशों ने लूट कर हत्या कर दी थी. पुलिस के लचर रवैये के खिलाफ गौरव के परिवारवालों ने पदयात्रा करने का फैसला किया था. कल लोगों से शामिल होने की गुहार लगाते हुए गौरव के दस साल के बेटे ने सोशल मीडिया के जरिये अपील की थी.