UP धर्मांतरण मामले में ATS पहुंची कानपुर, मिले अहम सुराग
ABP News Bureau | 22 Jun 2021 08:00 PM (IST)
उत्तर प्रदेश धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की ATS की एक टीम कानपुर पहुंची जहां आदित्य से अब्दुल बने शख्स के घर में छानबीन की गई. यह शख्स सीधे उमर गौतम के संपर्क में था और दोनों अलीगढ़ के एक युवक के धर्मांतरण की तैयारी में लगे हुए थे.