Riyaz Naiku की मौत के बाद Hizbul ने Ghazi Haidar को चुना अपना नया चीफ | ABP Special
ABP News Bureau | 11 May 2020 09:28 PM (IST)
कश्मीर में रियाज़ नाइकू की मौत के बाद हिज़बुल ने अपना नया चीफ चुन लिया है. 6 मई को रियाज़ नाइकू की मौत हुई थी जिसके बाद हिज़बुल अपने नए कंमाडर की तलाश में थी. हिज़बुल का नया चीफ गाज़ी हैदर पुलवामा का रहने वाला है और 2012 में ही आतंकी बन गया था