Special Story: गैंगस्टर विकास दुबे का आखिरी कबूलनामा !
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2020 11:42 PM (IST)
कानपुर में बिकरू कांड को अंजाम देने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को यूपी एसटीएफ टीम के साथ एनकाउंटर में मार दिया गया. बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम जिस गाड़ी से लेकर कानपुर आ रही थी, उसके पलटने से वह घायल हो गया था. लेकिन इसी दौरान वह एसटीएफ की टीम से हथियार छीनकर भागने लगा और एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान विकास दुबे के भी गोली लगी. इलाज के लिये विकास को कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.