CRIME ROUNDUP: Indore Couple Case में CBI जांच की सिफारिश, Sonam Raghuvanshi अब भी लापता
एबीपी न्यूज़ टीवी | 08 Jun 2025 10:50 AM (IST)
इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले में CBI जांच की सिफारिश की गई है. हनीमून के लिए मेघालय गए इस जोड़े में से राजा का शव मिल चुका है, जबकि सोनम अभी भी लापता हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की CBI जांच कराने का आग्रह किया है. मध्य प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. दूसरी ओर, अहमदाबाद में एक वॉन्टेड अपराधी अभिषेक उर्फ शूटर ने पुलिस से बचने के लिए पांचवीं मंजिल से कूदने की धमकी दी. बरेली में शहजाद नामक युवक प्यार को पाने के लिए फर्जी इंस्पेक्टर बन गया और सोशल मीडिया पर रौब झाड़ता था.