Tractor Rally : पुलिस को हिंसा के मिले 1700 वीडियो, हिंसा मामले में 38 केस दर्ज, 84 लोग गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 08:24 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा के मामले में 38 एफआईआर दर्ज की है... और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है.... फॉरेंसिक टीम ने भी कल लाल किला में सबूत जुटाए..... ये सारे सबूत अदालत में आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत बन सकते हैं.... और उन उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेज सकते हैं.