India Pakistan LOC Ceasefire : Pakistan ने 32 KG विस्फोटक LOC के पार भेजा : सूत्र
एबीपी न्यूज़ | 22 Jun 2020 02:30 PM (IST)
चीन की शह पर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान एक के बाद एक कई साज़िशों में जुट गया है...LoC पर युद्ध विराम के उल्लंघन और हमले के लिए दिल्ली में आतंकियों को भेजने के बाद अब पाकिस्तान ने कश्मीर में 32 किलो विस्फोटक भेजा है...खुफिया दस्तावेज़ों के हवाले से ये बड़ा ख़ुलासा हुआ है...इस विस्फोटक का इस्तेमाल IED बनाने में किया जाएगा