Crime News: बेडरूम की बेवफा, पति के खून से हनीमून प्लान! Second Suhagraat
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 01:18 AM (IST)
पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया है, जिसमें पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, पेशे से डेटा ऑपरेटर सुरभिता कुमारी ने अपने पति आमोद यादव को धोखा दिया। आमोद को जब अपनी पत्नी के अफेयर का पता चला तो उनके रिश्ते बिगड़ गए। सुरभिता ने प्रेमी विकास कुमार के जरिए दो सुपारी किलर्स को हायर किया। हत्या के दिन पत्नी ने खुद अपने पति की लाइव लोकेशन शेयर की, जिसके बाद प्रेमी और शूटर ने आमोद को चार गोलियों से मार डाला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 'मृतक की पत्नी सोनी उर्फ सुरभिता देवी। इनका एक अफेयर चल रहा है और इसी अफेयर के लिए इनकी हत्या हुई है।' इस मामले में पत्नी, प्रेमी और शूटर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, मुरैना में एक पिता द्वारा बेटी की हत्या और बिलासपुर में 'मिर्ची गैंग' द्वारा ब्लैकमेलिंग के मामले भी सामने आए हैं।