Bihar Election: Assaudin Owais की न्याय यात्रा का दूसरा दिन, किशनगंज, अररिया में करेंगे सभा |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 07:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश के अमरपाटन में बकरी चोरी का एक मामला सामने आया है। सड़क पर खड़ी एक Scorpio गाड़ी के पास कुछ युवक टहलते हुए पहुंचे। उनमें से एक शख्स ने गले से गमछा उतारकर बकरी को पकड़ने की कोशिश की। तभी Scorpio में बैठे एक दूसरे शख्स ने बकरी को गाड़ी के अंदर खींच लिया। इस दौरान एक तीसरा युवक भी गले में गमछा डालकर सड़क पर घूमता दिखाई दिया, जिसे बाद में बकरी चोर बताया गया। बकरी मालिक ने अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस इन बकरी चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जरूरी नहीं कि पैसों की कमी वाला ही चोरी करे, कभी-कभी मानसिक रूप से बीमार लोग भी ऐसे काम करते हैं। इससे पहले राजस्थान के कोटा में Thar गाड़ी से स्टंट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए हादसा हो गया था।