Crime News: Sonam ने दी Raja की हत्या की सुपारी? मोटिव, 3 साथी अब भी पहेली
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 12:11 PM (IST)
Crime News: Sonam ने दी Raja की हत्या की सुपारी? मोटिव, 3 साथी अब भी पहेली पुलिस की थ्योरी के अनुसार सोनम ने राजा की हत्या सुपारी देकर करवाई, लेकिन इसका मोटिव क्या था, यह स्पष्ट नहीं है। सोनम की शादी से नाखुशी, माता-पिता का दबाव या किसी से अफेयर, इन सभी पहलुओं पर जांच जारी है। सोनम और राजा के साथ मौजूद तीन अन्य लोग, इंदौर से आए हमलावर और सोनम के गाजीपुर पहुंचने की गुत्थी अभी सुलझनी बाकी है।