Crime News : बंद कमरे में 'फूंक' से हैवानियत ! Sansani
वो लड़की बीमारी से परेशान थी और मम्मी-पापा उसकी हालत देखकर टेंशन में थे । कायदे से तो उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से उसका इलाज कराना चाहिए था, लेकिन डॉक्टर की बजाय वो लोग पहुंच गए-एक तांत्रिक के पास । उस ढोंगी तांत्रिक के पास... जो तंत्र-मंत्र से इलाज के दावे करता था। वो पाखंडी एक बंद कमरे में इलाज करता था- और फिर जैसे ही वो लड़की उस तांत्रिक के कमरे में पहुंची...वहां फूंक से इलाज की आड़ में शुरू हो गया- दरिंदगी का घिनौना खेल ।
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक तांत्रिक ने 12 साल की लड़की के साथ जो घिनौनी हरकत की थी, उसके बारे में जानकर किसी का भी सिर शर्म से झुक सकता है । उस ढोंगी तांत्रिक ने झाडफूंक के बहाने बच्ची को कमरे में कैद करके उसे कपड़े उतारने मजबूर किया- और फिर पूरे शरीर पर नींबू रगड़ने लगा । बेशर्म तांत्रिक की अश्लीलता का ये खेल करीब आधे घंटे तक चलता रहा- और जब वो नाबालिग लड़की रोते हुए कमरे से बार निकली... तो उसकी आपबीती सुनकर मम्मी-पापा के पांवों तले जमीन खिसक गई।