Mumbai: Scorpio Car कांड में नया खुलासा, Postmortem report ने उठाया Mansukh Hiren की मौत पर से पर्दा
एबीपी न्यूज़ | 06 Mar 2021 05:54 PM (IST)
मुकेश अंबानी विस्फोटक केस में कार मालिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई- रिपोर्ट के मुताबिक डूबने से मौत. एंटीलिया कार केस में स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है... जिसमें पता चला है कि मनसुख हिरेन की मौत डूबने की वजह से हुई है...abp न्यूज के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी है.