Nagrota Encounter : जानें आतंकियों के Truck से क्या क्या हथियार मिले?
ABP News Bureau | 19 Nov 2020 04:46 PM (IST)
पाकिस्तान के 4 आतंकी ट्रक नंबर 1055 पर सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे. 17 जनवरी 2020 को ट्रक का रजिस्ट्रेशन हुआ था. उनके साथ तबाही का सामान था. अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी. लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके