मुर्तजा के गंडासा का ISIS कनेक्शन । Gorakhdham Temple Attack
ABP News Bureau | 07 Apr 2022 06:50 PM (IST)
3 अप्रैल की शाम जब मुर्तजा नाम का ये युवक हाथ में गंडासा लेकर गोरखपुर मंदिर पर हमले के लिए पहुंचा तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि गंडासे का ये गठजोड़ बगदादी के गिरोह तक चला जाएगा. सीएए-एनआरसी और हिजाब को लेकर बदले के इरादे से मुर्तजा ने हमला कर दिया. अब आपको मुर्तजा के IS कनेक्शन का काला चिट्ठा भी बताते हैं.