Meerut: घर से एक साथ निकले थे दोनों मासूम, अब पुलिस को जंगल में मिली लाशें
ABP Ganga | 29 Aug 2021 07:08 PM (IST)
मेरठ के गांव फतेहपुर नारायण के जंगल में रविवार सुबह दो किशोरों के शव पड़े मिले। दोनों दोस्त थे और शनिवार की शाम से लापता थे। दोनों की हत्या धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक की गई है। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात और सीओ किठौर मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया।