सुनिए मुर्तजा ने अपने कबूलनामें में क्या कहा खुद उसी की जुबानी
ABP News Bureau | 07 Apr 2022 05:02 PM (IST)
गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा सामने आया है, गिरफ्तारी के बाद मुर्तजा ने मंदिर परिसर में हमले की बात मानी है, चार अप्रैल को मुर्तजा ने जो बयान दिया उसमें उसने मुसलमानों पर जुल्म, CAA-NRC और कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर गुस्से की बात कही