Raipur में बच्चे और मां को थानेदार नितिन उपाध्याय द्वारा लाठी से पीटने की Video की ये है सच्चाई
ABP News Bureau | 09 Jun 2020 11:00 AM (IST)
रायपुर के उरला थाना के प्रभारी नितिन उपाध्याय की बेरहमी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में थानेदार नितिन उपाध्याय मां के सामने बेटे को पीट रहे हैं. इससे पहले कल जो वीडियो सामने आया था उसमें नितिन उपाध्याय राहगीरों को जानवरों की तरह पीट रहे थे. चौतरफ़ा दबाव बनने के बाद आज सुबह रायपुर के SSP आरिफ़ शेख़ ने थानेदार के ख़िलाफ़ विभागीय जांच की बात कही गई है. तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट आएगी. तब तक के लिए थानेदार नितिन उपाध्याय को कम्पलसरी लीव पर भेजा गया है.