कश्मीर के निलंबित DSP देविंदर सिंह पर बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 15 Jan 2020 07:55 AM (IST)
जिस देश में DSP पर आतंकवादियों की मदद के आरोप लग रहे हैं...दोस्ताने के इल्जाम लग रहे हैं.उस देश के नेता आतंकवाद पर भी हिंदू मुसलमान कर रहे हैं. घंटी बजाओ स्पेशल में आज आपको जो रिपोर्ट हम दिखाने वाले हैं....उसे देखकर आप ऐसी सियासत करने वालों की जोरदार घंटी बजाएंगे. ऐसा इसलिए क्यों कि जिस पुलिस अफसर को देश ने मान सम्मान दिया...आउट ऑफ प्रमोशन दिया, उसने अपनी राज्य की पुलिस का सिर नीचे झुका दिया. ये 6 दिन पहले की तस्वीरें हैं जब निलंबित DSP विदेशी राजनयिकों का श्रीनगर में स्वागत कर रहे थे. हमारा सिस्टम तब भी सो रहा था और अब भी सो रहा है. यकीन नहीं आता तो श्रीनगर से आसिफ कुरैशी की ये रिपोर्ट देखिए.