Jessica Lal Murder Case के गुनहगार Manu Sharma को जेल से जल्दी छोड़ा जाएगा
ABP News Bureau | 02 Jun 2020 04:28 PM (IST)
बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड के हत्यारे मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया है. सेंटेंस रिव्यू बोर्ड यानी सजा समीक्षा बोर्ड ने इस बात की सिफारिश की थी कि जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा को रिहाई दे दी जाए और इसे अतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा गया था. उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा की रिहाई को मंजूरी दे दी जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया.