Delhi: ISIS आतंकी से बरामद हुए IED को bomb squad ने ऐसे किया निष्क्रिय
ABP News Bureau | 22 Aug 2020 03:06 PM (IST)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पकड़े गए आतंकी ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में आकाओं के संपर्क में था. उसने बताया कि दिल्ली-यूपी में धमाकों की साजिश थी इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण की तारीख के आसपास भी धमाके की योजना बनाई गई थी.