Delhi Police ने ISIS का एक आतंकी किया गिरफ्तार, दो IED और हथियार भी बरामद
ABP News Bureau | 22 Aug 2020 09:30 AM (IST)
दिल्ली में पुलिस ने ISIS से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास दो IED और भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. धौला कुआं इलाके के पास रिंग रोड से हुई है गिरफ़्तारी.