Crime Branch की Chargesheet में Tahir Hussain को दिल्ली दंगों का Mastermind बताया गया | ABP Special
ABP News Bureau | 02 Jun 2020 10:30 PM (IST)
दिल्ली दंगा मामलो को लेकर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट चांद बाग में हुए दंगो को लेकर है. यह चार्जशीट आम आदमी पार्टी के निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दायर हुई. चार्जशीट में ताहिर हुसैन और उसके भाई समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह चार्जशीट 1030 पन्नों की है और क्राइम ब्रांच ने करीब 75 लोगों को इसमें विटनेस बनाया है