Abhishek Banerjee के करीबी TMC नेता Vinay Mishra के घर पर CBI की Raid
ABP News Bureau | 31 Dec 2020 01:51 PM (IST)
गाय तस्करी मामले में कोलकाती मैं सीबीआई की छापेमारी .. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले युवा तृणमूल कांग्रेस के जेनरल सोक्रेटरी विनय मिक्ष्रा कै दो घरों में सीबीआई की तलाशी .. सीबीआई का दावा गाय तस्करी का करोडों काला धन विनय के माध्यम से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था ..