Aurangabad: महंत ने आत्मरक्षा में उठाई तलवार, गांववाले कर रहे थे पथराव
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2020 07:57 PM (IST)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जांभली गांव में महंत गणेशपुरी नाम का पुजारी बीते तीन साल से रह रहा है. बताया जा रहा है कि इस साधु का गांव वालों से किसी बात पर विवाद हो गया था.जिसके बाद गांव वालों ने साधु को घेर लिया और उसपर पत्थर से हमला करने लगे.