Israel Embassy Blast : ईरानी नागरिकों का ब्यौरा जुटा रही है एजेंसियां
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 08:21 AM (IST)
धमाके के ईरानी कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ने दिल्ली के होटलों से संपर्क स्थापित कर रही है.... और उनके रिकॉर्ड को खंगाल रही है... उधर एक टीम को दिल्ली के कैब की डिटेल इकट्ठा करने के लिए लगाया गया है.