Jharkhand के Deoghar से पकड़े गए 14 Cyber Criminal
ABP News Bureau | 05 Jan 2021 11:15 AM (IST)
झारखंड में बैठकर देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले 14 अपराधी को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार, इनकी गिरफ्तारी देवघर जिले से हुई है। आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 30 सिम, 21 एटीएम, 16 पासबुक, 10 चेकबुक, 2 लैपटॉप, 4 माइक्रो पीओएस, 1 मोटरसाइकिल, 1 कार समेत 52 हजार रुपया कैश बरामद किया गया है।