Thane का सनकी ड्राइवर..पहले टक्कर मारी..फिर घसीटकर ले गया | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 20 Aug 2024 11:44 PM (IST)
ये हिट एंड रन का वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे से आया है... इसमें एक काले रंग की गाड़ी टक्कर मारते हए जा रही है... जो पहले टक्कर मारती है...फिर एक शख्स के घसीटते हुए ले जाती है... वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले चारों तरफ अफरा तफरी मच जाती है... गाड़ी तेज रफ्तार में उस शख्स को दूर तक घसीटती है... ये तस्वीर किसी को भी विचलित कर सकती है... लेकिन हद तो तब हो जाती है... जब ये गाड़ी फिर से यू टर्न लेती है... और लौटकर आकर सामने खड़ी गाड़ी को ऐसे टक्कर मारती है जैसे किसी फिल्म का सीन हो... जहां एक कट बोलने के बाद सब नॉर्मल हो जाएगा लेकिन ये कोई फिल्म का सीन नहीं असली टक्कर है... जिसके टकराने से सफेद रंग की फॉर्च्यूनर अंदर तक हिल जाती है और इसकी चपेट में आते हैं कई लोग... ये टक्कर किसने मारी...क्यों मारी....?