Covid Vaccination: अगले साल मार्च तक आ जाएगी बच्चों की Vaccine! डॉ एन के अरोड़ा से जानिए
ABP News Bureau | 22 Oct 2021 06:33 PM (IST)
भारत मे 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है और 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक भारत मे शुक्रवार सुबह तक 1,00,59,04,580 डोज दी जा चुकी है.वयस्कों में टीकाकरण तेज़ी से हो रहा है और अब लोगों को इंतजार बच्चों की कोरोना वैक्सीन का जिसे बच्चे भी इस बीमारी से बच जाएं. तो आखिर कब आएगी बच्चों की कोरोना वैक्सीन. जानकारों की माने तो अगले साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक बच्चों की वक्सीन आने की संभावना है.