Allu Arjun के घर के बाहर हंगामा करने वालों को कोर्ट से जमानत, कल किया था पुलिस ने गिरफ्तार | Pushpa
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Dec 2024 12:26 PM (IST)
हैदराबाद के एक सिनेमाघर में 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गैर जिम्मेदाराना कार्य नहीं किया। वहीं, तेलंगाना सरकार और पुलिस ने इस हादसे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के विरोध में रविवार शाम उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अभिनेता के घर के बाहर प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की। छात्रों ने आरोप लगाया कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की कमी के कारण यह दर्दनाक घटना हुई।