Cough Syrup Deaths: MP में डॉक्टर Praveen Soni निलंबित, कंपनी पर FIR
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 12:42 PM (IST)
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। बच्चों को सिरप देने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को निलंबित कर दिया गया है। कल छिंदवाड़ा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में फार्मास्यूटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया गया है, जो इस मामले की जांच के लिए तमिलनाडु भी जाएगा। वहां कंपनी के लोगों पर कार्रवाई की संभावना है। पूरे प्रदेश में इस कंपनी की दवा और अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एबीपी न्यूज़ लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठा रहा है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन-प्रशासन अब इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है।