Cough Syrup Deaths: 11 मासूमों की जान गई, MP-Rajasthan में हड़कंप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 07:30 PM (IST)
देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर खबर सामने आई है। एक जानलेवा कफ सिरप अब तक 11 मासूमों की जान ले चुका है। यह सिरप मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से लेकर राजस्थान तक फैल चुका है, जहां मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छिंदवाड़ा में एक और मासूम बच्चे की मौत के बाद हाहाकार मच गया है। सिरप की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। 66 सिरप की बोतलें फ्रीज की गई हैं, जबकि 16 बोतलों के सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। छिंदवाड़ा में अब वायरल की चपेट में आने वाले बच्चों का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पताल में ही करने का फैसला हुआ है। सरकारी अस्पताल से मिले कफ सिरप पीने के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुल 11 मौतें हो चुकी हैं। ये मौतें कई सवाल खड़े कर रही हैं, जैसे "क्या सरकारी अस्पतालों में क्वालिटी चेक नहीं किया जाता है?" ड्रग्स क्वालिटी कंट्रोलर की भूमिका और विवादित कंपनी को सरकारी टेंडर मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं।