Cough Syrup Deaths: MP में 11 बच्चों की मौत, Cold Drip पर बैन, मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 08:10 AM (IST)
मध्यप्रदेश और राजस्थान में 'Cold Drip' कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। अकेले मध्यप्रदेश में इस सिरप के चलते 11 बच्चों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु से आई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 'Cold Drip' कफ सिरप में 48.6 फीसद 'Diethylene Glycol' मिला है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एक जहरीला पदार्थ है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश और तमिलनाडु सरकारों ने तत्काल प्रभाव से सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्थान सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोलर, एक चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट पर एक्शन लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि '2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप नहीं देना चाहिए। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी सिरप देने से बचना चाहिए।' विभाग ने बच्चों को दवा देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने और घरेलू इलाज को प्राथमिकता देने की बात कही है। इस मामले में छिंदवाड़ा में एक डॉक्टर की गिरफ्तारी भी हुई है और दवा कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुल 17 बच्चों की मौत के बाद अब सिस्टम हरकत में आया है।