Cough Syrup Deaths: MP में 20 बच्चों की मौत, CM Mohan Yadav बोले- 'कल की बात आज मत लाओ'
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2025 12:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव की संवेदनशीलता पर सवाल उठे हैं. मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की, हालांकि उन्होंने हर घर जाने का दावा किया. इस घटना ने राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली और ड्रग टेस्टिंग लैब की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं. समाजवादी पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन किया है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कफ सिरप पर स्पष्टीकरण मांगा है. सोशल मीडिया पर भी सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान के बीच लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. इस बैठक को आजम खान की कथित नाराजगी दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि आजम खान ने नाराजगी की खबरों को खारिज किया है. अटकलें थीं कि आजम खान बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अखिलेश यादव ने इस मुलाकात के जरिए आजम खान को पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका का आश्वासन दिया. यह मुलाकात कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा के शक्ति प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई, जिससे आजम खान के बसपा में जाने की अटकलों पर विराम लगा. इस बैठक को मुस्लिम समुदाय को भी एक संदेश देने का प्रयास माना जा रहा है.