Cough Syrup Deaths: MP-Rajasthan में 11 मासूमों की मौत, सिस्टम पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 02:06 PM (IST)
मध्य प्रदेश और राजस्थान में संदिग्ध कफ सिरप पीने से अब तक 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इन मौतों ने सरकारी सिस्टम और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से छह ने संदिग्ध सिरप का सेवन किया था। राजस्थान के भरतपुर और सीकर में भी एक-एक बच्चे की जान गई है। सरकारी अस्पतालों से मिलने वाले इस सिरप की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सिरप को क्लीन चिट देने की बात कही है, जबकि इसे बैन किया जा चुका है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों पर सफाई देते हुए कहा है कि "इससे ज्यादा हमारा विभाग क्या कर सकता है?" जांच के लिए सिरप के सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लगेगा। शुरुआती जांच में सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल की बड़ी मात्रा होने का संदेह है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने भी दोनों राज्यों से दवाओं के सैंपल लिए हैं।