Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा में 10 मासूमों की मौत, Coldrip में मिला जहर! | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 10:14 PM (IST)
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में Coldrip कफ सिरप पीने से 10 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि नागपुर में इलाज करा रही एक और बच्ची की किडनी फेल होने से जान चली गई. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस कफ सिरप में 48.6% डायएथिलीन ग्लाइकॉल मिला हुआ था, जबकि इसकी अनुमेय सीमा केवल 0.1% है. तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट मिलने के बाद मोहन यादव सरकार ने Coldrip और Sresan Pharmaceuticals के अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, राजस्थान में भी कफ सिरप से दो बच्चों की मौत हुई है, जहां Kaizen Pharma की 19 दवाओं पर रोक लगाई गई है और एक ड्रग कंट्रोलर को निलंबित किया गया है. इसी बीच, भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने मॉरिशस में 'रूल ऑफ लॉ' विषय पर बोलते हुए बुलडोजर कार्रवाई पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती, और बुलडोजर शासन संविधान के अनुच्छेद के तहत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण के अधिकार का उल्लंघन है. CJI ने स्पष्ट किया कि भारत में शासन मनमानी ताकत से नहीं चलता, बल्कि संविधान और कानून से चलता है. इस टिप्पणी के बाद देश में बुलडोजर एक्शन पर बहस तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में उनकी सरकार बनने पर बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा.