UP News: UP के Gajraula में महिला Corporator पर हमला, पूर्व MLA का गिरेबान पकड़ा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 09:02 PM (IST)
डोपी के गजरौला में नगरपालिका बोर्ड बैठक के दौरान हंगामा हो गया. एक महिला सभासद ने पुलिस के सामने ही पूर्व विधायक हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया. इसके बाद काली टी-शर्ट पहने एक शख्स भीड़ से उछलता हुआ सभासद पर कूद पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी युवक को छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना और सभासद की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई करता रहा. दरअसल, ईओ ने पालिकाध्यक्ष के बिना बैठक कराने से इनकार कर दिया था, जिस पर हंगामा शुरू हो गया. पालिका अध्यक्ष राजेंद्र देवी के विरोधी खेमे के सभासदों ने बोर्ड की बैठक में रखे जा रहे सभी प्रस्तावों का विरोध किया, जिससे मामला बिगड़ गया.