दिल्ली के श्मशान घाटों में अपनों की अस्थियां लावारिस छोड़ जा रहे परिजन | Corona
ABP News Bureau | 23 May 2021 03:10 PM (IST)
राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े कुछ कम तो हुए हैं लेकिन अभी भी लोगों में कोरोना की दहशत है. लोगों में कोरोना की दहशत इतनी है कि अपने अपनों की अस्थियां लेने तक लोग श्मशान घाट नहीं पहुंच रहें हैं. इनमें से कुछ अस्थियां तो कई महीनों पुरानी हैं जिनके अपने फोन पर ही कह देतें हैं के वो अस्थियां नहीं ले सकते.