Corona News : कोरोना का खतरा फिर उठा रहा है सिर, बड़े बड़े सुपरपावर की हालत खराब
ABP News Bureau | 03 Apr 2023 07:44 AM (IST)
कोरोना जिसका ख़तरा एक बार फिर सिर उठा रहा है... कोरोना वायरस ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है...बड़े बड़े सुपरपावर को घुटनों पर लाने वाला ये अदृश्य खतरा...एक बार फिर अपनी स्पीड से डराने लगा है.. भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं... और कुछ राज्यों में तो वायरस विस्फोट जैसे हालात दिखाई देने लगे हैं...