Corona in China : घर में कोरोना विस्फोट...चीन से वायरस 'एक्सपोर्ट'
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 10:26 PM (IST)
चीन में कोरोना के कहर और चीन से दूसरे देशों में वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार नियमों में सख्ती का ऐलान किया है...कोरोना को दरवाजे पर ही रोकने के लिए अब चीन समेत 6 देशों से आनेवाले एयर पैसेंजर्स के लिए भारत यात्रा से पहले RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा...