Kerala में कोरोना का नहीं थम रहा कहर, कहीं ये देश में Third Wave की चेतावनी तो नहीं? | Hindi News
प्रशांत त्रिपाठी | 10 Sep 2021 05:19 PM (IST)
देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की तरफ से लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. ताजा अनुमान में कहा गया है कि तीसरी लहर सितंबर और अक्तूबर के बीच आ सकती है लेकिन क्या तीसरी लहर केरल के रास्ते तो दस्तक नहीं दे रही?