Corona Cases: दोबारा पैर पसार रहा कोरोना, बजी खतरे की घंटी | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 11:27 AM (IST)
Corona Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार (31 मई) को बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हाल में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 294 हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि महिला 'लैपरोटॉमी' ऑपरेशन के बाद आंतों से संबंधित बीमारी से जूझ रही थी. बाद में वह कोविड-19 से पीड़ित पाई गई.